https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 25 मई 2020

रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते खनिज विभाग ने जब्त किया ट्रैक्टर

अनूपपुर। क्षेत्र में लगातार रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायतों के बाद खनिज विभाग ने 25 मई को ग्राम दैखल की सीमा में स्थित गोडारू नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 185 एए 9006 को मौके से पकड़ते हुए ट्रैक्टर चालक से वाहन में लोड किए जा रहे रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया, जिसके बाद खनिज विभाग द्वारा ट्रैक्टर को जबत करते हुए उसे थाना भालूमाड़ा में खड़ा कराते हुए खनिज अधिनिमय के तहत मामला पंजीबद्घ किया गया है। कार्यवाही में खनिज अधिकारी पीपी राय, खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य तथा खनिज सर्वेक्षक अमित कुमार वर्मा द्वारा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...