https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 30 मई 2020

कफ्र्यू में दुकानें थी खुली पाये जाने पर 11 दुकानो को किया सील

बिना मास्क लगाकर नगर में निकले लोगों को दी चेतावनी

अनूपपुरकलेक्टर व जिला दंडाधिकारी द्वारा 30 मई को घोषित किए गए 24 घंटे के कफ्र्यू का कोतमा में कुछ  दुकानदारों ने अनदेखी कर संचालन कर दिया, जहां स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी 11 दुकानदारों को फटकार लगाते हुए दुकानों को आगामी तीन दिनों के लिए सील कर दिया। इस मौके पर प्रशासनिक अमले ने नगर में बिना मास्क लगाकर घर से बाहर निकले लोगों को भी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकालने की समझाईश दी। कारवाई के दौरान कोतमा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, आरआई प्रेमलाल चौधरी, सूर्यभान टांडिया, मेघनंद कंवर, राम सिंह, प्रीति प्रज्ञा, प्रियंका मिश्रा, गंगाराम, सत्येन्द्र, दीपक एवं पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक कृपाल सिंह सहित अन्य रहे। तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने बताया कि  कलेक्टर द्वारा 30 मई को एक दिवसीय कफ्र्यू लगाया गया था। जिसमें निर्देश दिए गए है कि किसी भी प्रकार की दुकानें एवं घरों से बाहर घूमने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। लेकिन नगर में इसका उल्लंघन किया जा रहा था। जिसपर कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर दिया गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...