https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 26 मई 2020

जोगी नाला से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त

अनूपपुर कोतमा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नदियों से रात के अंधेरे में नदियों का सीना छलनी कर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है जबकि शासन ने रेत उत्खनन पर रोक लगा रखी है। केशवाही रोड स्थित जोगी नाला से रेत का उत्खनन करने की शिकायत पर मंगलवार को कोतमा थाना प्रभारी आरके बैस एवं उप निरीक्षक विवेक द्विवेदी ने निगवानीघाट एवं जोगी नाला से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किये जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 16 बी 1553 चालक भीमसेन गोड़ निवासी चपानी मालिक सोनू तिवारी तथा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 3361 मालिक भोला के चालक विजय चौधरी निवासी बुरहानपुर को मौके से रेत का उत्खनन कर परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर कोई भी वैध कागजात चालक द्वारा नहीं दिखाया गया जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाने में खड़ा करवाते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...