https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 13 मई 2020

387 प्रवासी श्रमिकों का आगम,301 को भेजा गया उनके गृह जिले,58 को किया क्वॉरंटीन

अनूपपुर
छत्तीसगढ़,उत्तरप्रदेश,हरियाणा,उड़ीसा, तेलंगाना, गुजरात एवं महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश के अन्य जिलो से 387 प्रवासी श्रमिक १३ मई को अनूपपुर आये जिन्हे नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से स्क्रीनिंग कर भोजन के पश्चात् अन्य जिलों राज्यों के 301 श्रमिकों को शासकीय सुविधा से उनके गृह जिले रीवा, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, डिंडोरी, सीधी तथा छत्तीसगढ़ एवं उत्तरप्रदेश हेतु रवाना किया गया।  जिले के 58 श्रमिकों को विभिन्न संस्थागत क्वॉरंटीन में भेजा गया जहाँ स्वास्थ्य जाँच उपरांत आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अन्य जिलों राज्यों के आगंतुक शेष 28 श्रमिकों को शीघ्र ही उनके गृह जिले भेजे जाने की व्यवास्था की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...