https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 25 मई 2020

मां नर्मदा के प्रथम बांध में अमरकंटक के लोगो ने किया श्रमदान

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा का प्रथम बांध पुष्कर अमरकंटक का ह्रदय है जहां लगातार पांचवे दिन सोमवार को श्रमदान में नगर के लोगों ने अपना सहयोग दिया। पुष्कर बांध के लिए श्रमदान पर्याप्त नहीं है बल्कि बांध में ट्रको प्लास्टिक मिट्टी का भरा पड़ा मलवा को निकालने के लिए आमजनो के सहयोग के साथ प्रशासन का साहयोग जरूरी है। इससे मां नर्मदा का उद्गम भी प्रभावित होता है। ज्ञात हो कि चौथे दिन के श्रमदान के दौरान पुष्कर बांध में 50 किलो का कछुआ मिला जिसे जिसे नीचे वाले बांध में छोंडा गया। इस कार्य मे प्रभा पनारीया,पं.कामता प्रसाद द्विवेदी, रामगोपाल द्विवेदी, रूपेश द्विवेदी, रोशन पनारीया, संजय श्रीवास, अमित राजपूत, नारायण राजपूत, रिंकू राजपूत, दिगम्बर बर्मन, राजू वर्मा, विशाल जैसवाल, दिव्यम द्विवेदी, योगेश सेन ने श्रमदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...