https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 15 मई 2020

सायबर सेल टीम ने 6 लाख के अधिक के 54 मोबाईल किए बरामद

अनूपपुजिले के विभिन्न थाना अंतर्गत क्षेत्रों में मोबाईल गुमने की लगातार सूचनाएं मोबाईल धारको से मिलने पर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने सायबर सेल प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा एवं आरक्षक पंकज मिश्रा की टीम गठित कर विशेष अभियान चलाकर 54 मोबाईल पकड़ गया जिसकी कीमत 6 लाख 65 हजार रूपए आंकी गई। शुक्रवार को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सायबर सेल प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा एवं आरक्षक पंकज मिश्रा द्वारा मोबाईल धारकों सौंपा गया।जानकारी अनुसार अभियान के दौरान थाना से मोबाईल गुमने की शिकायतों के आधार पर सायबर सेल द्वारा गुम मोबाईलों की पड़ताल कर मौके पर पहुंचने के साथ ही फोन के माध्यम से समझाईस देकर वर्षों से गुम मोबाईलों को अन्य राज्यों व प्रदेश के अन्य जिलों से बरामद अलग-अलग मामलों में कुल 54 मोबाईल कीमत 6 लाख 65 हजार रूपए आंकी गई। इसमे 1 मोबाईल फरियादी द्वारा मोबाईल के चोरी होना बताया गया था। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्घ किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...