https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 27 मई 2020

यातायात पुलिस ने एक सप्ताह में 122 चलानी कार्रवाई से 41 हजार का वसूला समन शुल्क


अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के बावजूद वाहन चालक यातायात नियमों व शासन के निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं। जिसमें यातायात पुलिस ने पिछले एक सप्ताह से लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए 122 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 41 हजार 750 रूपए का समन शुल्क वसूल किया है। वहीं यातयात जवानों द्वारा वाहन चालकों से सोशल डिस्टेंसिंग तथा यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई। यही नहीं वाहन संबंधी जानकारियां भी प्रदान की गई। जवानों ने चालकों को बताया कि माक्स लगाएं, दो पहिया वाहन में एक ही व्यक्ति सवार हों, चार पहिया वाहन में केवल दो ही व्यक्ति चले। जरूरत के अनुसार तीन व्यक्तियों की अनुमति हैं। जिला यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने बताया कि नगर में बेवजह वाहन लेकर अगर यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। पिछले 7 दिन में यातायात विभाग ने चालानी कार्रवाई करते हुए 41 हजार 750 रुपए वसूल किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...