अनूपपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश डॉ सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में प्रवासी मजदूरों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। शुक्रवार को न्यायाधीशो के सहयोग से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों को नाश्ता एवं बच्चों को दूध का वितरण किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अब तक लगभग 4000 प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाई गई। एवं राज्य प्राधिकरण के टोल-फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी गई। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू-भास्कर यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से ऋषि पाण्डे, दीपक डेहरिया, राजेश कोल उपस्थित रहे है।
Migrant registration service
जवाब देंहटाएं