https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 22 मई 2020

विधिक साक्षरता शिविर में प्रवासी मजदूरों नाश्ता एवं बच्चों को दूध का किया गया वितरण

अनूपपुर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश डॉ सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में प्रवासी मजदूरों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। शुक्रवार को न्यायाधीशो के सहयोग से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों को नाश्ता एवं बच्चों को दूध का वितरण किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अब तक लगभग 4000 प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाई गई। एवं राज्य प्राधिकरण के टोल-फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी गई। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू-भास्कर यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से ऋषि पाण्डे, दीपक डेहरिया, राजेश कोल उपस्थित रहे है।


 

1 टिप्पणी:

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...