https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 13 मई 2020

भुगतान न होने पर ठेकेदारो के एसोसिएशन ने महाप्रबंधक को पत्र लिख, भुगतान की मांग

अनूपपुर
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल जिसे की मिनी रत्न व महारत्न का दर्जा प्राप्त जमुना कोतमा क्षेत्र में पिछले 3 माह से ठेकेदारों द्वारा कराये कार्य का करोड़ों रुपया का भुगतान नहीं होने से ठेकेदार एसोसिएशन जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक जमुना कोतमा को महामंत्री विजय बहादुर सिंह ने बुधवार को पत्र लिखकर भुगतान कराये जाने की मांग की है

उन्होने पत्र में कहा कि करोना महामारी से गांव से लेकर शहर तक आपातकाल लगा हुआ है इस परिस्थिति में गरीब मजदूर लोगों का खाने एवं राशन की व्यवस्था कर रहे है परंतु आपके द्वारा कराए गए कार्य जो 3 माह से भुगतान नहीं किया गया है जिससे ठेकेदार और ठेकेदारों के मजदूरों में हताशा एवं निराशा है। ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे कार्य पर मजदूर का भुगतान नहीं होने से कामगार आहत हो रहे हैं जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। पत्र में कहा कि प्रबंधन ठेकेदारों के बिलों का भुगतान शीघ्र कराये जाने ताकि कामगारों का भुगतान किया जा सके। दूसरी ओर ठेकेदारों भुगतान न होने पर भुखमरी के शिकार होने की संभावना बढ़ जाएगी। एसोसिएशन महामंत्री व समस्त ठेकेदारों ने यह पत्र कलेक्टर एवं महाप्रबंधक संचालन क्षेत्रीय कार्मिक व वित्त प्रबंधक जमुना कोतमा को दे का शीध्र भुगतान कराये जाने की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...