https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 14 मई 2020

आंगनवाडी केन्द्रों में पोषक आहार के रूप में रेडी टू ईट का वितरण

अनूपपुर। कोरोना जैसी घातक बीमारी से सहमा देश कोरोना को मात देने के लिए आंगनवाडी कार्यकात्र्ता महिला एवं बाल विकास द्वारा दी जा रही सेवाओं को हितग्राहियों के घर-घर पहुंचकर अपनी सेवाए दे रही हैं। परियोजना अधिकारी नलिनी आठिया ने बताया की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों को दिया जाने वाला खाद्यान्न सावधानीपूर्वक परियोजना अनूपपुर के अंतर्गत आने वाले 278 आंगनवाडी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं द्वारा वर्तमान में 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चें, गर्ववती माताएं,धात्री माताएं तथा शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को रेडी टू ईट में पौष्टिक सत्तु का वितरण किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों के द्वारा बनाये जा रहे रेडी टू ईट के अंतर्गत सत्तु के गुणवत्ता में परियोजना स्तर पर मोनेटरिंग की व्यवस्था की गई है,जिसमे सभी पर्यवेक्षकों को सेक्टर स्तर पर आने वाले सभी केन्द्रों में समूहों के द्वारा दी जाने वाली आहार के गुणवत्ता की निगरानी की जाती है। भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों को पर्यवेक्षकों ने परियोजना क्षेत्र में आने वाले समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...