3894
मनरेगा कार्यों में 34635 श्रमिक कर रहे मेहनत
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के कारण देश-प्रदेश में बंद हुए उद्योग धंधे और कल-कारखानों
के बाद बेरोजगार हुए लाखों श्रमिक रोजी रोटी के लिए जूझ रहे हैं। इनमें अभी भी
लाखों मजदूर अलग अलग प्रदेशों में बेरोजगारी के बीच फंसे हुए हैं। जबकि कुछ ने
पैदल चलकर तो कुछ सरकारों की मदद से अपने गृह ग्राम पहुंचे है। प्रशासन के लिए
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ आमजनो को रोजगार मुहैया कराना एक बड़ी चुनौती है।
जिसमें लॉकडाउन-2 के दौरान शासन के दिशा निर्देश में अनूपपुर जिले में स्थानीय
स्तर में मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार
वर्तमान में जिले के 282 ग्राम पंचायतों में 280 ग्राम
पंचायत में मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराए गए हैं और 3894 मनरेगा कार्यों
में 34635 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। जिसमें तालाब, मेढ़ बंधान,
मनरेगा
अंतर्गत प्रति ग्राम पंचायत कार्य में अनूपपुर मध्य प्रदेश में दूसरे स्तर पर हैं।
जबकि कार्यविहीन पंचायतों में चौथे नम्बर पर हैं। जिले के मात्र 2 पंचायतों
में कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं। प्रति पंचायत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के
क्षेत्र में अनूपपुर तीसरे नम्बर पर हैं। यानि प्रति पंचायत 123.70 श्रमिक
कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 182 ग्राम
पंचायतों में 893 आवासों में कार्य प्रारम्भ हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें