https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 20 मई 2020

755 कृषकों से हो चुकी है 15607 क्विंटल खाद्यान्न की खरीदी


1 करोड़ से अधिक की राशि का हो चुका है भुगतान,एसडीएम ने किया उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण

अनूपपुर रबी उपार्जन हेतु जिले में 8 उपार्जन केंद्रो में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना वायरस से संरक्षण हेतु अन्य उपायों के साथ उपार्जन कार्य सम्पादित किया जा रहा है। अब तक 755 कृषकों से 15607 क्विंटल खाद्यान्न का उपार्जन किया जा चुका है, जो कि विगत वर्ष इस तिथि तक किए गए उपार्जन से लगभग 25 फीसदी अधिक है। जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि विगत वर्ष इस तिथि तक कुल 12473 क्विंटल खाद्यान्न का उपार्जन किया गया था। साथ ही विगत रबी वर्ष में उपार्जित कुल खाद्यान्न की मात्रा 19654 क्विंटल थी। अब तक उपार्जित 15607 क्विंटल खाद्यान्न में से 12461 क्विंटल (79.84 प्रतिशत) खाद्यान्न का परिवहन किया जा चुका है। साथ ही कृषकों को 1 करोड़ 8 लाख 6 हजार 857 रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रो में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने एवं कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु अन्य उपायों के पालन के निर्देश का अवलोकन एसडीएम अनूपपुर ने उपार्जन केंद्र अनूपपुर एवं दुलहरा का निरीक्षण आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...