https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 12 मई 2020

विवाद ने कराई हत्या, आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने खून से लगे कपड़े जब्त

अनूपपुर। बिजुरी थाना के कोठी में 7-8 मई की रात हुई 55 वर्षीय वृद्ध गणपत केवट पिता लल्ला केवट के मामले में बिजुरी पुलिस ने तीन दिन बाद सोमवार को हत्या के आरोपी 35 वर्षीय रामप्रसाद पाव उर्फ डाकू को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने खून से लगे कपड़े जब्त किए हैं। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर रही है। थाना प्रभारी संजय पाठक ने बताया कि रामप्रसाद पाव उर्फ डाकू शराब पीने और विवाद करने का आदी था। शराब पीकर गलियां देने पर गणपत केवट उसे मनाही करता था। जिसे लेकर गणपत केवट और रामप्रसाद के बीच अक्सर विवाद भी हुआ करता था। घटना की रात लगभग 2-3 बजे रामप्रसाद पाव शराब के नशे की हालत में उसके घर आया था, जहां बिना दरवाजा और अद्धनिर्मित कमरे में रखे फावड़ा से सोते अवस्था में सिर पर वार कर भाग निकला। घर जाकर खून से सने कपड़े को उतारकर स्नान किया। अगली सुबह जब मृतक की बेटी डॉक्टर के पास जा रही थी, तब रामप्रसाद छिपने का प्रयास कर रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...