https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 24 मई 2020

फेसबुक पर धर्म विरोधी टिप्पणी करने पर अनूपपुर और भालूमाड़ा थाने में शिकायत, कार्यवाही की मांग

अनूपपुर/भालूमाड़ाब्राम्हण समाज के लिए सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी किए जाने पर आहत ब्राम्हण समाज के युवाओं द्वारा 24 मई को कोतवाली अनूपपुर एवं भालूमाड़ा थाने में गोविंद साहू के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

ज्ञात हो कि जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने पैथालॉजी चलाने वाले गोविंद साहू ने फेसबुक में ब्राम्हण समाज के बारे में गलत मानसिकता रखते हुए समाज को आहत कर अपमानित किया है। उसने अपने पोस्ट में ब्राम्हण को भारत बरबाद करने वाले खतरनाक वायरस बताया है। इतना ही नही ब्राम्हणों एवं मंदिर के पुजारियों को शौचालय साफ करने की नसीहत देते हुए ब्राम्हण युवाओं को पोस्ट में किये गए कमेंट के माध्यम से धमकी दे रहा है। जिस पर अनूपपुर ब्राम्हण समाज के युवाओं ने सोशल मीडिया में की गई पोस्ट की निंदा करते हुए कोतवाली अनूपपुर एवं भलूमाड़ा थाने में गोविंद साहू के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

इस दौरान राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा,ब्लाक महासचिव राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा विमल पाण्डेय, अक्षय पाण्डेय, अंकित मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, शुभम गौतम, पंकज कुमार पाठक, प्रखर पाण्डेय, अजय तिवारी, प्रदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहें।

भालूमाड़ा थाने में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के युवा जिला अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा, जिला संगठन महामंत्री किशन तिवारी, निलेश मिश्रा, आशीष मिश्रा,पंकज पांडे, बबलू त्रिपाठी, नीरज मिश्रा, अजीत सिंह, अमित सिंह, संजय त्रिपाठी,अभिजीत शाही, किशन तिवारी, बृजभान सिंह, रविकरण, नितेश गुप्ता, कमलेश तिवारी सहित अन्य समाज ने भी कार्यवाही की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...