https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 17 मई 2020

कोरोना के दौर में श्रमिकों को मिला मनरेगा का साथ

3174 कार्यों में 50398 श्रमिक कर रहे हैं कार्य

अनूपपुर। कोरोना के दौर में आर्थिक गतिविधियों को सुरक्षा के साथ गति प्रदान करने हेतु शासन सतत रूप से प्रयासरत है। उक्त के अनुक्रम में शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत सरोधन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत रोजग़ार उपलब्ध कराने हेतु वृहद स्तर पर जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्य प्रारम्भ कराए गए हैं। प्रारम्भ किए गए कार्यों में श्रम प्रधान हो ताकि अधिक अधिक से अधिक श्रमिकों को नियोजित किया जा सके इस आशय के निर्देश हैं। वर्तमान में अनूपपुर ज़िले में 3174 कार्यों में 50398 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। इन आर्थिक गतिविधियों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्राप्त सम्बल, ग्रामीण जनो में कोरोना संक्रमण से लडऩे का आत्मविश्वास भी पैदा कर रहा है। कलेक्टर द्वारा कार्य के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त एहतियातों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...