https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 15 मई 2020

नमक की काजाबाजारी व अवैध स्टॉक की शिकायत मिली झूठी

उपभोक्ताओं को खाद्य एवं राजस्व विभाग ने अफवाहों में न पडऩे दी समझाईश

अनूपपुर। नमक की कालाबाजारी एवं 3 हजार बोरी अवैध स्टॉक किए जाने की शिकायत पर एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा के निर्देशन में खाद्य एवं आपूर्ति तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा १५ मई को चंदेरिया किराना स्टोर कोतमा में नमक के स्टॉक का निरिक्षण किया, शिकायत के आधार पर व्यापारी के पास से मात्र 150 से 200 नमक की बोरियों का स्टॉक मिला। वहीं खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी वॉय.एस. तिवारी सहित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा एवं प्रदीप त्रिपाठी ने व्यापारी से नमक के बिल चेक पर व्यापारी द्वारा 140 रूपए प्रति बोरी नमक खरीदकर फुटकर विक्रेताओं को 160 रूपए बोरी नमक बेचना पाया गया,सभी रिकार्ड दुरूस्त मिले। साथ ही मामले में फुटकर विक्रेताओं को बुलाकर कथन लिए गए। कथन के अनुसार भी 160 रूपए बोरी नमक खरीदना स्वीकार किया गया। जिसके बाद पटवारी राजेन्द्र द्विवेदी ने पंचनामा तैयार किया गया। जानकारी के अनुसार कोतमा नगर में अफवाह फैली हुई है कि अब बाहर से नमक की आवक नही होगीं, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के फुटकर व्यापारियों द्वारा 15 से 20 बोरी की खरीदी की जा रही है। जहां जांच टीम ने उपभोक्ताओं से फुटकर व्यापारियों को समझाइश देते हुए उन्हे अफवाहों में नही पढऩे की समझाईश दी गई। वहीं जांच मेंमामला सिर्फ अफवाह के रूप में मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...