https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 28 मई 2020

इंगांराजविवि के कृषि विज्ञान केंद्र में कृषक प्रशिक्षण ऑनलाइन का शुभारंभ

अमरकटंक/अनूपपुर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जिले के कृषकों के प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक के निर्देशन में गुरूवार को किया गया है। ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण सुविधा का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक अपने मोबाइल सेट में गूगल मीट एप डाउनलोड करने के पश्चात् कृषि विज्ञान केंद्र अमरकंटक द्वारा साझा की गई ङ्क्षलक पर क्लिक करना होगा।

प्राथमिक चरण के लिए ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रस्तावित विषयों में जिलों में बोयी जानेवाली खरीफ की सभी मुख्य फसलों जैसे धान, मक्का, $डद, बरसाती सब्जी, मशरूम इत्यादि को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण के समय इन सभी फसलों की उत्पादन तकनीक, जैसे फसल हेतु भूमि की तैयारी, उन्नत किस्में, बीजोपचार, समन्वित खाद, उर्वरक एवं कीट व्याधि प्रबंधन पर समग्रता पूर्ण जानकारी प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन इत्यादि जैसे विषयों पर कृषकों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किए जाने की योजना को ध्यान में रखा गया है।

प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. एस.के. पाण्डेय बताया कि यथाशीघ्र कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ विभिन्न विषयों के विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा जैसे शस्य विज्ञान, मृदा विज्ञान, पौधसुरक्षा, कृषि वानिकी, खाद्य एवं प्रसंस्करण तथा कृषि प्रसार आधारित विषयों पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले के कृषक ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाएं तथा अपनी जानकारी को अन्य कृषकों के साथ साझा करें ताकि लाभप्रद उन्नतशील खेती के सपने को साकार किया जा सके। संबंधित विषय में और अधिक जानकारी हेतु जिले के कृषक कार्यक्रम के प्रभारी संदीप चौहान से मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 9691241215 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...