अनूपपुर। कोतवाली थाना से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सकरा स्थित
शंकर मंदिर के पास 20 अप्रैल की सुबह लगभग 50 वर्षीय
महिला की हुई हत्या और संदिग्ध के रूप में पकड़ा गया 35 वर्षीय
आरोपी द्वारिका कोल निवासी सकरा पुलिस को जांच के दौरान धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार
हो गया है। घटना बुधवार की शाम 4.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
संदिग्ध आरोपी की फरारी के बाद सकते में आ आई। इसके बाद पूरी
रात और 7 मई को भी पुलिस सकरा के जंगल सहित आसपास के स्थानों की खाक
छांन रही है। लेकिन पिछले 24 घंटे के उपरांत भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी
है।
बताया जाता
है कि हत्या के मामले में संदिग्ध आरोपी को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा था, जिससे
पूछताछ में आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम देने की बात कबूली थी। इसी मामले में
पुलिस तफ्तीश करने आरोपी को अपने साथ मौका स्थल लेकर गई थी। पुलिस अधीक्षक किरणलता
केरकेट्टा ने बताया कि हत्या के संंदिग्ध आरोपी द्वारिका कोल को पुलिस बुधवार की
शाम को घटना स्थल की शिनाख्ती और निशानदेही के लिए गई थी। सभी पुलिसकर्मी पूछताछ
के साथ कागजी लिखा पढ़ी में उलझे थे, तभी संदिग्ध आरोपी ने मौका पाकर
साथ खड़े पुलिस कर्मी को धक्का मारकर गिरा दिया और मौके से हथकड़ी सहित फरार हो
गया। जबतक पुलिस कुछ समझ पाती, आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया।
बुधवार की रात भर पुलिस सकरा गांव सहित उससे लगे जंगल में तलाश कर रही। दूसरे
गुरूवार को दिन में भी जंगलों की तलाशी ली गई है। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं
हो सकी है। पुलिस परिजनों व रिश्तेदारों से सम्पर्क कर आरोपी की गिरफ्तारी में लगी
हुई है। मामले में पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल हत्या
के संदिग्ध आरोपी की फरारी से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान उठने लगे
हैं। उल्लेखनीय है कि मृतिका बजरिया बाई बैगा पति समनु बैगा निवासी अढैरा 19 अप्रैल
को अपने पति समनु बैगा का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें पति
ने गुस्से में उसकी पिटाई कर दी थी। इसके बाद महिला नाराज होकर दोपहर 2.30 बजे
के आसपास घर से निकल अपनी बेटी के ससुराल पटनाकला के लिए चली थी। महिला एक हाथ से
दिव्यांग दी तथा उसके 10 बच्चे जिसमें 5 पुत्र और 5 पुत्री
थे। दोपहर पहाड़ी पर स्थित अढैरा गांव से नीचे उतर कर महिला शाम को सकरा गांव
पहुंची थी। जहां किसी कुंए के पास पहुंचकर उसने पानी पिया था। इसी दौरान स्थानीय
किसी महिला ने शाम के समय अंजान महिला को देखकर उससे कारण पूछा था, जिसमें
महिला ने पति विवाद और घर छोड़कर बेटी के पास जाने की बात कही थी। लेकिन अगले सुबह
वार्तालाप स्थल से एक किलोमीटर दूर महिला का शव पाया गया था। महिला के गले में
उसकी ही पहनी साड़ी का एठन बना हुआ था, चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी
थे। पुलिस ने गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें