https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 7 मई 2020

पर्दाफाश करने पर भड़का क्रेशर संचालक,चौथे स्तंभ को मिली धमकी

पत्रकार ने थाने मे दर्ज कराई शिकायत,मामला लाकडाउन में क्रेशर संचालित करने का
अनूपपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार हर वह कदम उठा रही है इससे बचने के लिए तीसरी बार लाकडाउन लगाया गया। आवश्यक दुकानों को छोड़कर उद्योग धंधो पर रोक लगाई है, लेकिन कुछ दबंग क्रेशर संचालक लगातार सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुये दिन रात क्रेशर का संचालन कर रहे हैं। अगर कोई आमजन इसकी चर्चा करता है तो उसे घमकी और बेईज्जत किया जाता है। नियमो को दर किनार कर लाकडाउन में क्रेशर चलाने का मामला राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राटोला में संचालित के्रशर संचालक राजेश जायसवाल का क्रेशर दिन रात कर उत्पादन चालू है। मामला का खुलासा स्थानीय वाटएप समूह से के बाद हुआ। स्थानीय पत्रकार मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा सच्चाई बताई गई तथा इसकी जानकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजेन्द्रग्राम को दी गई। इस बीच शासन की आंखो मे धूल झोककर चोरी छिपे के्रशर का संचालन कर रहे राजेश जायसवाल को जब इस बात की जानकारी लगी तो वह आग बबूला होकर 4 मई की शाम लगभग पत्रकार को फोन लगाकर मोबाइल पर ही बरस पडा और लक्ष्मण रेखा पार करते हुये गाली गलौज करने तथा देख लेने व धमकियों की झडी लगा दिया, जिसकी रिकार्डिंग पत्रकार के पास मौजूद है। हालांकि इस दौरान पत्रकार ने उसे समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अपनी पोल खुलने से नाराज संचालक ने वह सब कुछ बोल दिया जो उसके आचरण मे है। इतना ही नही उसने पत्रकार का रास्ता रोककर दोबारा गाली गलौज कर सार्वजनिक बेईज्जती की। पत्रकार ने 6 मई को थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम को लिखित शिकायत करते हुये निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके साथ ही स्थानिय पत्रकारो ने क्रेशर संचालक राजेश जायसवाल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

गहरे पानी से एसडीईआरएफ ने शव को निकाला  अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय ...