https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 8 मई 2020

बिजुरी थाना पहुंच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी खुदकुशी मामले की जांच

मृतक की पत्नी ने पुलिस प्रताडना में पति के आत्मग्लानि में खुदकुशी का लगाया था आरोप
अनूपपुर बिजुरी नगरपालिका वार्ड क्रमांक 9 निवासी रामचंद्र अग्रवाल द्वारा 25 मार्च को घर में कैरोसिन तेल डालकर की गई खुदकुशी मामले में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन बिजुरी थाना परिसर पहुंचे। जहां मामले में थाना प्रभारी सहित मृतक के परिजनों व अन्य के बयान दर्ज करना आरम्भ किया है। गुरूवार की सुबह एएसपी ने थाना परिसर पहुंचकर थाना प्रभारी से घटनाक्रम पर जानकारी ली। साथ ही अन्य के बयान लिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि अभी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जो भी जांच रिपोर्ट होगी, पुलिस अधीक्षक को सौंपा जाएगा जिसपर आगे की कार्रवाई होगी। इससे पूर्व 4 मई की दोपहर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के समक्ष मृतक की पत्नी उपस्थित होकर पुलिस प्रताडऩा में अपने पति द्वारा आत्मग्लानि में खुदकुशी करने की बात कहते हुए, पुलिस प्रताडऩा का आरोप लगाया था। एसपी को दिए गए शिकायत पत्र में प्रीति अग्रवाल ने बताया कि उसके पति 23 मार्च की दोपहर अपने पुत्र और पुत्री के साथ पास के दुकान से ससुर के लिए दवा लेने गए थे, तभी रास्ते में नगर निरीक्षक संजय पाठक द्वारा अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की थी। साथ ही उन्हें थाना लाकर शाम 7 बजे छोड़ा था। घर आकर पति आत्मग्लानी में रो रहे थे, जहां घर के सदस्यों सहित आसपास के लोगो ने समझाते हुए शांत कराया था। इसके बाद 25 मार्च को पुन: पति के दुकान जाने के दौरान नगर निरीक्षक ने उन्हें रोकते हुए अभद्रता के साथ गाली गलौज किया। इससे परेशान पति ने दोपहर आने के बाद घर में खुदकुशी कर ली थी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...