https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 10 मई 2020

लॉकडाउन में परियोजना पर्यवेक्षकों की अनोखी पहल

मोबाइल बैंकिंग की समझाईस महिलाएं बनी सबल
अनूपपुर कोरोना वायरस से भारत समेत पूरी दुनिया को एक अभूतपूर्व संकट का सामना करना पड़ रहा है, इसके रोकथाम के लिए भारत सरकार के द्वारा कई अहम् फैसले लिए गए, जिसमे 3 चरणों में लॉकडाउन लगाया कर जन समुदाय से अपील कि गई जब तक घर में है तब तक कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे। समुदाय व सामुदायिक स्थलों में जाने से बचने की सलाह दी। लॉकडाउन में महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते एवं परियोजना अधिकारी नलिनी आठिया ने पर्यवेक्षकों एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से सतत् संवाद कर कार्यक्षेत्र में कठिनाईयों का त्वरित-समाधान किया, जिसका परिणाम मैदानी कार्यकर्ताओं में अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदारी का का भाव का संचार  हुआ। लॉकडाउन के दौरान आम जनमानस को खासकर महिला कार्यकर्ताओं को कई प्रकार के वित्तीय दिक्कतों से सामना करना पड़ा इसे देखते हुए सेक्टर डोला तथा सेक्टर बनगंवा पर्यवेक्षक सीमा सिंह एवं बीनू द्विवेदी ने अपने कार्यक्षेत्र के आंगनवाडी कार्यकर्ताओं अन्य महिलाओं को मोबाइल बैंकिंग के सम्बन्ध में जागरूक करने का बीड़ा उठाया, जिसका असर यह हुआ की आंगनवाडी कार्यकताओं  ने  मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर आसानी से घर बैठे अपना लेनदेन करने लगी हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...