नशे में
ग्रामीणों ने सेल्समैन पर घूंसा और डंडों से किया प्रहार, छह के खिलाफ
मामला दर्ज
अनूपपुर। देवहरा चौकी अतंर्गत पटना ग्राम पंचायत बरहाटोला खम्हरिया में शनिवार
की रात 11.30 बजे शासकीय राशन की दुकान की तकवारी में बैठे सेल्समैन 55 वर्षीय
रामराज सिंह पिता लाल सिंह सेंगर निवासी पटना और ग्रामीण कामता सिंह पर नशे की
हालत में आधा दर्जन ग्रामीणों ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना में
रामराज सिंह को गम्भीर चोंटे आई, जिसे तत्काल उपचार के लिए जिला
चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दोनों को ढूढऩे दुकान पहुंचे नारायण सिंह के साथ
भी मारपीट की, जिन्हें हल्की चोटे आई है। पुलिस ने मामले में छह ग्रामीणों के
खिलाफ मामला दर्ज किया है। रविवार को देवहरा चौकी प्रभारी संजय खलको ने बताया कि
पूर्व में कुछ अज्ञात चारो द्वारा राशन की दुकान के नीव में सोंधमारी थी, चोरी
नहीं हो सका था। चोरी नहीं होने के कारण सेल्समैन ने घटना के सम्बंध में कोई
शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। वहंी राशन दुकान में अनाज होने तथा पूर्व में चोरी के
प्रयास की आशंकाओं को लेकर सेल्समैन रामराज सिंह अपने साथी कामता सिंह के साथ रात
के समय तकवारी में दुकान आया था, जहां शराब के नशे में कुछ ग्रामीणों ने
सेल्समैन और साथी के साथ घूंसों व डंडों से प्रहार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया
है। पुलिस ने नामजद ग्रामीणों मनोज गोंड पिता लखन गोंड, छोटू पिता
रामकृपाल, संतोष पिता राम सिंह, रामनाथ पिता अमर सिंह, बालकरण
पिता राम सिंह, गोंविद पिता राम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ और धाराएं बढ़ सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें