मजदूर दिवस
पर हजारों दीप जले सहयोगी एवं मजदूरों के सम्मान में
अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के नागपुर, रायपुर,
बिलासपुर
मंडल के 37 शाखाओं में मजदूर दिवस की शाम दीप जलाओं अभियान में हजारों
दीप जलाकर रेलकर्मियों ने अपने सहयोगी एवं मजदूरों का सम्मान किया तो दूसरी ओर
केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता वृद्धि रोकने के आदेश का एकजुटता से विरोध किया। रेलवे मजदूर
कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने 2 मई को बताया
की एनएफआईआर नई दिल्ली के महामंत्री डा. एम राघवैया व रेलवे मजदूर कांग्रेस
बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति के निर्देश पर बिलासपुर जोन के तीनों मंडल
समन्वयक पीतांबर लक्ष्मीनारायण नागपुर, बीकृष्ण कुमार बिलासपुर, डी
विजय कुमार रायपुर के नेतृत्व में इतवारी, डोंगरगढ़, तुमसर रोड़,
नागपुर,
भिलाई,
दुर्ग,
दल्लीराजहरा,
भाटापारा,
रायपुर,
रायगढ़,
कोरबा,
जांजगीर
चांपा, अम्बिकापुर कंरजी, मनेंद्रगढ़, अनूपपुर
पेन्ड्रारोड़, शहडोल, उमरिया एवं बिलासपुर की सभी 37
शाखाओं में दीप जलाकर कोरोना महामारी के इस कठीन दौर में कार्य करने वाले सभी रेल
कर्मचारियों व दुनिया के सभी मजदूरों का सम्मान किया।
उन्होने
बताया कि केन्द्र सरकार कोरोना महामारी के बहाने
केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई वृद्धि दो साल रोकने के निर्देश के बाद
रेलवे के लाखों कर्मचारियों में भारी आक्रोस है, उनका कहना है
कोरोना संकट के बीच रेलवे आवश्यक वस्तुओं अनाज, फल सब्जियां,
दवाईयों,
कोयला
परिवहन मालगाडिय़ां से कर रही है, जिनमें लाखों रेलवे कर्मचारी अपनी सेवा
दे रहे, प्रधानमंत्री राहत कोष में पूरे भारत से रेलवे कर्मचारियों ने
अपने एक दिन का वेतन दिया है। इसपर भी महंगाई भत्ता वृद्धि रोकने से सेवानिवृत्त
तक कर्मचारियों को नुकसान होगा। रेलवे मजदूर कांग्रेस के 37 शाखाओं
द्वारा प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन एनएफ आईआर नई दिल्ली को ईमेल कर
मांग की है की महंगाई वृद्धि 1 जनवरी से बहाल किया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें