https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 2 मई 2020

लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने पर तीन दुकानों को एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने किया सील

अनूपपुर लॉकडाउन की शर्तों का कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देश के बाद भी लोग अपनी आदतो से बाज नही आ रहे है। शनिवार को एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया ने ३ दुकानो पर लॉकडाउन के नियम व शर्तों के उल्खंन पर कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाकर तीन दिवस के लिए दुकानों को सील कर दिया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टरों चंद्रमोहन ठाकुर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु लॉकडाउन के दौरान नियम व शर्तों के आधार पर दुकानदारों को दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इसके बाद भी दुकानदार निर्देशों का पालन नही करने पर  एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों द्वारा नियम व शर्तों का पालन न करने पर 2 मई को वर्षा इलेक्ट्रॉनिक्स, अयोध्या होटल एवं संतोष गारमेंट्स पर कार्यवाही करते हुए तीन दिन के लिए दुकानों को सील कर दिया है। दुकानदारों ने स्वयं मास्क नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत दुकानो पर सामाजिक दूरी ( 2 व्यक्तियों के बीच न्यूनतम 1 मीटर / 2 गज की दूरी) सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित दुकानदार को आवश्यक उपाय करने होंगे। भीड़ पाए जाने पर सम्बंधित दुकानदार पर कार्यवाही करते हुए 3 दिवस के लिए दुकान सील कर दी जाएगी। संयुक्त कार्यवाही में तहसीलदार टीआर नाग,एसडीओपी मनीष भरांडे, टीआई खेम सिंह पेन्द्रो, पटवारी शेषमणि सिंह सहित पुलिस बल मौजूद था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...