https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 5 मई 2020

कोरोना संक्रमण से संरक्षण के उपायों की बाल गृह में बच्चो को दी जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बाल गृह का किया भ्रमण

अनूपपुर उच्च न्यायालय के निर्देशन पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने ममता बालगृह का निरीक्षण किया। बच्चों को सामाजिक दूरी का पालन करने एवं मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी गई। बालगृह की अधीक्षिका को लॉकडाउन के दौरान बच्चों के कौशल विकास संरचनात्मक वृद्घि के लिए नई-नई गतिविधियां सिखाने को कहा गया। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश भू-भास्कर यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने आश्रय स्थल जाकर मजदूरों से संपर्क कर भोजन और विश्राम की व्यवस्था पर चर्चा की। मजदूरों को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के टोल फ्री नं. 15100 की जानकारी देकर बताया गया कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर पर फोन कर सहायता मांग सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...