https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 5 मई 2020

अब तक 220 कृषकों ने 4041.50 क्विंटल फसल की बेची,3522 क्विंटल का किया जा चुका है परिवहन

6361 कृषक के खाते में 13 करोड़ 27 लाख  की फसल बीमा क्लेम राशि
अनूपपुर जिले में उपार्जन प्रक्रिया सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के साथ सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पादित की जा रही है। अब तक 220 कृषकों से 4041.50  क्विंटल गेहूँ की खरीदी हो चुकी है। उपार्जित खाद्यान्न में से 3522 क्विंटल का परिवहन भी किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि रबी उपार्जन हेतु जिले में कुल 8 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए हैं, प्रतिदिन 6 कृषकों को उपार्जन हेतु एसएमएस भेजा जाता है। उक्त कृषकों को सम्बंधित उपार्जन केंद्र प्रभारी द्वारा भी सूचित किया जा रहा है। जिले में गेहूं के उपार्जन हेतु 1609 कृषकों ने पंजीयन कराया है। 
जिले के 6361 कृषक के खाते में 13 करोड़ 27 लाख  की फसल बीमा क्लेम राशि
अनूपपुर, 05 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2018 एवं रबी वर्ष 2018-19 अंतर्गत अनूपपुर जिले के 6361 कृषकों के खातों में फसल बीमा क्लेम के 13 करोड़ 27 लाख 26 हजार 543 रुपए हस्तांतरित किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ वर्ष 2018 तथा रबी वर्ष 2018-19 की फसल बीमा के प्रीमियम की राशि 22 सौ करोड़ रुपए बीमा कंपनियों को जारी कर दी है। जिसके बाद कृषकों को इन वर्षों की फसल बीमा की राशि प्राप्त हुई है।

    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...