https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 5 मई 2020

छत्तीसगढ़ से अनूपपुर की सीमा में आये 90 श्रमिकों की प्रारम्भिक जाँच उपरांत गृह जिले किया रवाना

छत्तीसगढ़ से अनूपपुर की सीमा में आये 90 श्रमिकों की प्रारम्भिक जाँच उपरांत गृह जिले किया रवाना
अनूपपुर राज्य शासन के निर्देशानुसार पलायन कर आ रहे प्रवासी श्रमिकों को प्रशासन द्वारा उनके मूल निवास भेजने की व्यवस्था में छत्तीसगढ़ से अनूपपुर जिले की सीमा में आये 90 श्रमिको की स्वास्थ्य जांच करा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एसडीएम कोतमा एवं जैतहरी ने उनके गृह जिले शहडोल एवं कटनी के लिए रवाना किया गया। छग.के कोरिया जिले से मंगलवार को 40 श्रमिको का समूह अनूपपुर जिले के ग्राम डोला रामनगर पर पहुंचे। जिनमे 11 महिला 12 पुरुष व 17 बच्चे रहे। अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा अमन मिश्रा ने बताया कि सभी का स्वास्थ्य टीम द्वारा मेडिकल जांच करा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उनके गृह निवास बस द्वारा शहडोल जिले के ग्राम केशवाही रवाना कर दिया गया।
कटनी के 50 श्रमिकों को किया रवाना
जिले की दूसरी सीमा में छत्तीसगढ़ से वेंकटनगर में 50 श्रमिकों की प्रारम्भिक स्वास्थ्य जाँच एवं जलपान करा अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर/जैतहरी कमलेश पुरी एवं तहसीलदार भागीरथी लहरे ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधनियों की जानकारी देकर कटनी जिला प्रशासन से चर्चा उपरांत बसों के माध्यम से कटनी के लिए रवाना किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...