https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 3 मई 2020

सब्जी मंडी में आदेशों की अनदेखी पर पुलिस ने दिखाया दम

सोशल मीडिया विडियो में वायरल होते ही प्रशासन हुआ सक्रीय

अनूपपुर कोरोना संक्रमण से बचाव में 4 मई से लॉकडाउन-3 की घोषणा और जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में गृहमंत्रालय के जारी संशोधित आदेश में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने दिए निर्देश में जिला मुख्यालय अनूपपुर में सैकड़ों किसानों ने निर्देशों की धज्जियां उड़ा दी। जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बाजार सहित सब्जी मंडी पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद रविवार 3 मई को अलग अलग रास्तों से सैकड़़ो किसान सब्जी मंडी पहुंचे और बाजार सजा दिया। बाजार में सब्जी की आवक को देखते ही व्यापारी और आसपास के रहवासी खरीदार सब्जी मंडी पहुंच गए। कई सैकड़ों की उमड़ती भीड़ और आदेशों की अनदेखी को देखते हुए स्थानीय कुछ लोगों ने वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी। वीडियो के वायरल होने पर जिला प्रशासन ने गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल पुलिस प्रशासन से कार्रवाई के निर्देश दिए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना के दर्जनों जवान मौके पहुंचे, जहां किसानों को तत्काल बाजार समेटने के निर्देश देते हुए किसानों व खरीदारों को खदेड़ा। लगभग दस मिनट तक पुलिस की सख्ती पर किसान अपनी सब्जी को समेटकर मंडी को खाली कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...