https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 1 मई 2020

अज्ञात चोरों ने एटीएम से पैसे निकालने में असफल रहने पर बूथ में की तोडफ़ोड़

अनूपपुर रामनगर थानांतर्गत सी सेक्टर कॉलोनी में 30 अप्रैल और 1 मई की दरमियानी रात को कॉलोनी के अंदर संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम बूथ में अज्ञात चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया, जहां एटीएम से पैसे निकालने में असफल रहने पर बूथ के अंदर तोडफ़ोड़ मचाई। हालांकि इस घटना का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। बताया जाता है कि बूथ के अंदर सुरक्षा में लगी सीसीटीवी कैमरे खराब थी। जिसका फायदा चोरों ने उठाया। घटना रात 2 बजे से ढाई के बीच बताई जा रही है। वहीं 1 मई को एटीएम बूथ में तोड़ फोड़ पाए जाने की सूचना कॉलोनी वासियों ने शाखा प्रबंधक और रामनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि एटीएम में फिलहाल कोई कैश नहीं था। पिछले तीन दिनों से लगातार कफ्र्यू घोषित होने के कारण राशि एटीएम में इस्टॉल नहीं कराया जा सका था। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...