https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 1 मई 2020

रात के अंधेरे में पांच नाकाबपोशो ने लूट को दिया अंजाम

त्रिरूपति कंट्रैक्शन के स्टोर रूम का दरवाजा तोड़ 30 हजार का सामान पार

अनूपपुरचचाई थाना अंतर्गत राखड बांध में हाईट बढाने का कार्य में लगे ठेकेदार के स्टोर रूम में 30 अप्रैल एवं 1 मई की रात्रि लगभग पांच नाकाब पोश ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते हुए स्टोर रूम में सो रहे सुपरवाईजर सेवाराम संतकर को चाकू की नोक पर स्टोर रूम रखे लगभग 30 हजार रूपए का सामान पार कर भाग निकले। जिसकी सूचना सुपरवाईजर संतराम ने ठेकेदार घनश्याम तनवर को दी। घनश्याम तनवर ने चचाई थाना 1 मई को लिखित शिकायत करते हुए बताया की चचाई राखड बांध में हाईट उठाने का कार्य पीएनपीईबी द्वारा उन्हे मिला है। 30 अप्रैल की रात्रि लगभग 2.30 बजे हमारे स्टोर रूम सुपरवाईजर सेवाराम सो रहा था, जिस दौरान पांच नकाबपोश आए और स्टोर रूम का दरवाजा खोलने को कहने लगे। जहां सेवाराम द्वारा दरवाजा खोलने से मना किया तो उन्होने दरवाजा रॉड से तोढ़कर अंदर घुस गए और सोवाराम पर चाकू अडा दिया और हल्ला मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए स्टोर रूम में रखे लगभग 30 हजार रूपए का सामान चोरी कर लिए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए नाकाबपोशो की तलाशी में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...