https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 4 मई 2020

भोपाल से आए 39 श्रमिकों की हुई स्वास्थ्य जाँच, भेजा गया क्वॉरंटीन सेंटर

अनूपपुर। जिले के ऐसे श्रमिक जो अन्य जिलों राज्यों में हैं, उन्हें उनके गृह जिले भेजे जाने हेतु शासन स्तर से व्यवस्थाएँ की गई हैं। 4 मई को भोपाल से पुष्पराजगढ़ अंचल के निवासी 39 श्रमिकों का समूह अनूपपुर पहुँचा जहाँ प्रारम्भिक जाँच के उपरांत उन्हें राजेंद्रग्राम भेजा गया। श्रमिकों की स्वास्थ्य दल द्वारा नॉन कॉंटैक्ट थर्मामीटर से मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी एवं जानकारियाँ रिकार्ड की गई। स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर श्रमिकों को खाँटी, दमहेड़ी एवं कोयलारी में स्थित क्वॉरंटीन सेंटर में संस्थागत क्वॉरंटीन हेतु भेजा गया। जहाँ पर श्रमिकों की स्वास्थ्य दल द्वारा निगरानी की जायेगी, सैम्पल जाँच हेतु लिए जाएँगे एवं जाँच रिपोर्ट आने के पश्चात स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

इससे पहले श्रमिकों को एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया, तहसीलदार टीआर नाग, नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी सहित स्वास्थ्य दल द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों एवं उपायों की विस्तार से जानकारी दी गयी एवं उनके अनुपालन हेतु प्रेरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...