https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 अगस्त 2018

कोतमा मे ३१ परिवारों ने किया एक साथ रुद्राभिषेक

आर एस एस के परिवार प्रबोधन का आयोजन संपन्न
कोतमा
।सावन के दूसरे सोमवार ,दशमी तिथि को कोतमा के प्रसिद्ध ठाकुर बाबा धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परिवार प्रबोधन विभाग द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय जी शुक्ला, वाल्मीकि तिवारी, राजेन्द्र तिवारी , भारत विकास परिषद  एवं जय भारत मंच जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, हनुमान गर्ग, प्रदीप जी सोनी, दिलीप शुक्ला,  सत्यप्रकाश पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह,सुदर्शन जी, अमित द्विवेदी,विकास बरसानिया, के पी द्विवेदी,रत्नेश उपाध्याय, अंगिरा प्रसाद शर्मा,नंदकुमार गुप्ता,रामप्रसाद साहू,वीरबल सोनी,संतोष वंशकार, के साथ सैकडों लोगों की उपस्थिति में प्रात: दस बजे पूर्ण भक्ति भाव , पूरे विधिविधान के साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक किया गया। परिवार प्रबोधन विभाग द्वारा लगातार तीसरे वर्ष रुद्राभिषेक का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया,जिसमें ३१ परिवारों ने सामूहिक अभिषेक किया। उमरिया से पधारे आचार्य रंगनाथ मिश्रा जी ने मंत्रोच्चारण, सम्पूर्ण विधिविधान से व्याख्या सहित यजमानों को भावार्थ समझाते हुए अभिषेक कराया। परिवार प्रबोधन विभाग प्रमुख वाल्मीकि तिवारी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विश्व कल्याण के लिये रुद्राभिषेक के महत्व को स्पष्ट किया। उन्होने कहा कि ऐसे सामूहिक आयोजन से आपसी स्नेह ,लगाव बढता है साथ ही सामाजिक समरसता की भावना पुष्ट होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...