https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 अगस्त 2018

कार्यो में लापरवाही बरतने पर परियोजना प्रशासक से छीना वित्तीय प्रभार



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने परियोजना प्रशासन एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ को बिना कोई लिखित सूचना एवं अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय से प्राय: अनुपस्थित पाए जाने, आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ अंतर्गत बैगा महिलाओं को पोषण आहार सहायता की राशि समय पर प्रदाय एवं सर्वेक्षण नही कराए जाने एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का तत्परतापूर्वक समय सीमा में क्रियान्वयन नही कराए जाने के कारण परियोजना प्रशासन एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ का प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ बालागुरू के को वर्तमान कर्तव्यों के साथ आगामी आदेश तक सौपा गया। जहंा आनंद मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ के नियंत्रण एवं निर्देशन में कार्यालयीन कार्य संपादित करेगे। इसके साथ ही कलेक्टर ने 10 जनवरी 18 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पसान को परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण अनूपपुर का प्रभार सौंपा गया था, जिसमें संसोधन करते हुए अपने कार्य के साथ-साथ परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण अनूपपुर के दायित्वों के निर्वहन हेतु ऋषि कुमार सिंघई डिप्टी कलेक्टर (परिवीक्षाधीन) अनूपपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रभार सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...