https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 अगस्त 2018

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में जीएसटी एक्ट की बताई गई बारीकियां



अनूपपुर। सहायक आयुक्त (राज्यकर) देवेन्द्र सिंह टेकाम ने बताया कि जिले में व्यवसायिकों को जीएसटी एक्ट की प्रोसेस फाईलिंग की तरीके एवं जानकारी देने के व्यवस्थित तरीकों से अवगत कराने हेतु जनपद स्तर पर कार्यशाला का आयोजन राज्यकर विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में पुष्पराजगढ़ जनपद में 8 अगस्त को जीएसटी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशालाा में पुष्पराजगढ़ के व्यवसायिकों को जीएसटी एक्ट की बारीकियो से अवगत कराया गया। कार्यशाला में सहायक आयुक्त देवेन्द्र सिंह टेकाम, राज्य कर निरीक्षक विनयदीप खलकों एवं जीएसटी एक्ट के जानकार अधिवक्ता संतोष तिवारी द्वारा पंजीयन प्रक्रिया, जीएसटी रिर्टन एवं ईवे बिल का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जीएसटी से व्यवसाियकों को अवगत कराने हेतु जनपद कोतमा में 11 अगस्त को कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...