https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 अगस्त 2018

ग्राम पंचायत फुनगा में स्वच्छता के महत्व पर हुआ संवाद



अनूपपुर। स्वच्छ एवं सुंदर अनूपपुर की संकल्पना को मूर्त रूप देने में जनमानस का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। इसी सहयोग की भावना को लोगों के चित्त में स्थायी रूप से स्थान देने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सतत् प्रयास किए जा रहे है। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में ग्राम पंचायत फुनगा में स्वच्छता के महत्व एवं स्वच्छ गांव के संबंध में ग्रामीण जनों से जिलें के समस्त जिलाधिकारियों ने संवाद किया। जिलाधिकारियों ने अनूपपुर को खुलें में शौच मुक्त करने हेतु चल रही गतिविधियों से प्राप्त हो रही सफलता के बारें में बतायाा प्रेरणास्वरूप ग्रामीणों द्वारा की गई पहलों के साथ इस अभियान से नित जुड़ रहे नागरिकों एवं अनूपपुर को शिखर तक ले जाने के संकल्प में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया। संवाद में कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा जिस प्रकार हमें परतंत्रता से आजादी जनमानस के सहयोग से प्राप्त हुइ थी उसी प्रकार स्वच्छता की प्राप्ति भी आम जनों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। जिलें के समस्त नागरिकों से आगामी स्वतंत्रता दिवस में खुलें में शौच से आजादी का संकल्प लेने के लिए कहा।  संवाद मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना, उपजिलाध्यक्ष ऋषि सिंघई सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं ग्राम पंचायत फुनगा के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...