https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

नगरीय एवं पंचायत निर्वाचन के परिणाम घोषित



अनूपपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड क्र.8 के पार्षद के चुनाव में संजय कुमार विजयी हुए है। इसी प्रकार जनपद पंचायत अनूपपुर की ग्राम पंचायत डूमरकाछार के सरपंच के चुनाव में गीता विजयी हई है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत बिजौरी के सरपंच के चुनाव में गोप सिंह विजयी हुए एवं ग्राम पंचायत करनपठार के सरपंच के चुनाव में राजेन्द्र सिंह विजयी हुए है। इसी प्रकार जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी वार्ड क्र.12 में पंच के चुनाव में कीर्ति विजयी हई है, जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बरतराई के वार्ड क्र.1 में पंच के चुनाव में अनीता विजयी हई है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करौंदी के वार्ड क्र. 8 मे पंच के चुनाव में सियावती विजयी हए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत हर्रई के वार्ड क्र. 13 में पंच के चुनाव में दान सिंह विजयी हए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत फरहदा के वार्ड क्र. 4 में पंच के चुनाव में कुंवर सिंह एवं वार्ड क्र. 9 में जुबैन निशा विजयी हुए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत लीलाटोला के वार्ड क्र.3 में पंच के चुनाव में कमल सिंह विजयी हुए,जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बेंदी के वार्ड क्र.18 में पंच के चुनाव में प्रेमवती विजयी हई, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत किरगी के वार्ड क्र. 19 में पंच के चुनाव में बसंत सिंह विजयी हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जीप और बाईक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 बाईक सवार की मौत

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम लांघटोला के पटना में अनूपपुर तरफ से आ रही जीप व बाईक की आमने-सामने भिड़...