https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

रामनगर थाना अवैध कारोबारियो से सज रहे दरबार, चर्चा में प्रभारी



चोरी के मामले में अबतक नहीं हुए एक भी खुलासे
अनूपपुर/ रामनगर। जिले व प्रदेश का मुख्य व्दार कहे जाना वाला थाना रामनगर लगातार सुर्खिया में बना है कभी एक रात में आठ ताले टूटना तो कभी अवैध कारोबार से जुड़ लोगो के साथ बलखाईया करना वह भी बिना भय के कारण अब तक के पुलिस कप्तानो से थाना प्रभारी की बलखाईया होती रही है जिससे उन्हे अब सब एक जैसे लगते है। रामनगर थाना सोमवार को फिर से चर्चा में शामिल रहा। जहां थाना प्रभारी बी.व्ही.टांडिया ने अपने बीट प्रभारियों की मदद से नगरीय क्षेत्र में अवैध कारोबार से जुड़े चिह्नित लोगों की थाना परिसर में दरबार लगा दी। यहंीं नहीं अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारियों से क्षेत्र में अबतक जो चला अब नहीं अवैध कार्य को संचालित करेंगे की चेतावनी के साथ खुद अपने ही बीट प्रभारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दे डाली। बैठक के दौरान अवैध कारोबार से जुडे लोगों को चेतावनी देने के दौरान थाना प्रभारी ने कहा जिस बीट क्षेत्र में अवैध कारोबार होंगे सबसे पहले उन्हंी बीट प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना में बुलाई गई अवैध कारोबारियों की बैठक मेंं राजनगर, रामनगर, पौराधारी, न्यूराजनगर, शांतिनगर सहित अन्य क्षेत्रों से ऐसे चिन्हांकित लोगों को दरबार में शामिल किया गया था, जो अबतक चर्चा का विषय बने हुए थे। इन सबको थाने तक लाने की जिम्मेदारी बीट प्रभारियों को दी गई थी। मामला बड़े साहब का था और कोई भी कार्य बिना उनके इजाजत के नहीं हो सकता था। इसलिए क्षेत्र के चिन्हांकित, सटोरिए, शराब बेचने वाले के साथ साथ अन्य अवैध कार्यो में संलिप्त लोग थाने में हाजिर हुए। यहीं नहीं क्षेत्र में चोरी से पेट्रोल बेचने वालो को भी बुलाया गया था। जिसके कारण थाने में सैकड़ों लोगों का हुजूम जुटा। अवैध कारोबारियों को थानों में हुए स्वागत के बाद नगर के चौराहों पर चर्चाओं का दौर आरम्भ हो गया। वहीं लोगों का कहना था कि पुलिस को पूर्व से ही पता है कि सम्बंधित व्यक्ति अवैध व अनैतिक कार्य से जुडे हुए हैं, जिसपर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें अवैध कार्य नहीं करने के बहाने थाना में बुला रही है। वहीं लोगों में चर्चाए थी कि कहीं पुलिस ऐसे लोगों को बुलाकर अपनी जान-पहचान बनाकर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। यहीं कारण है कि हाल के दिनों में एक ही रात ८ घरों के ताले टूटे, जबकि इससे पूर्व आधा दर्जन घरों के तालों को भी चोरो ने तोड़ दिया था। जिसमें पुलिस ने अबतक एक भी प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी या चोरी गए सामानों की तलाशी नहीं की है। जबकि खुद पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार की बैठक गलत है। इसकी जानकारी हमें नहीं है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर थाना प्रभारी बी.व्ही.टांडिया फिर वापस अनूपपुर कोतवाली के लिये अपने आंकाओ के माध्याम से प्रयासरत्त है। अब तक कई माध्यामो ने अपनी सिफारिस कर चुके है किन्तु बात नही बन रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...