https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

अंग्रेजी शराब दुकान में अनियमितता पर आबकारी आयुक्त ने जिला आबकारी अधिकारी को किया निलंबित



अनूपपुर। जिले के राजनगर में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में अनियमितता करने और नवीनीकरण किसी अन्य के नाम पर होने के बावजूद भी लाइसेंस किसी और को देने की शिकायत जिला आबकारी अधिकारी टीएस धुर्वे को आबकारी आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है। बताया गया कि पूर्व ठेकेदार भोजलाल सरनावत ने शिकायत की थी। भोजलाल सरनावत ने अपने शिकायत में लिखा था कि 3 विदेशी व एक देशी मदिरा दुकान का लाइसेंस 2018-19 में नवीनीकृत कराते हुए 6 करोड़ 34 लाख में जिला समिति द्वारा निष्पादित किया गया था किन्तु आबकारी अधिकारी टीएस धुर्वे द्वारा कूटरचित कर भोजलाल के स्थान पर दुकान का हस्तांतरण नागेन्द्र पटेल के नाम पर कर दिया गया था। मामले की शिकायत 9 फरवरी 2018 को पूर्व कलेक्टर अजय शर्मा को की गई थी जिसमें जांच कराए जाने पर शिकायतकर्ता की शिकायत उचित व सत्य पाए जाने पर कलेक्टर ने आबकारी आयुक्त को कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा गया था, किन्तु वहां से भी भोजलाल को न्याय नहीं मिल तब भोजलाल ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसमें पूरे मामलें की जांच आबकारी आयुक्त द्वारा कराई जा रही थी जांच में शिकायतकर्ता का शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर आबकारी आयुक्त द्वारा 30 जुलाई को आबकारी अधिकारी अनूपपुर टीएस धुर्वे को निलंबित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...