https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

भालूओं के हमले में बाल बाल बचे वनरक्षक और सुरक्षा श्रमिक



डीएफओ एवं एसडीओ ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर से 40 किलोमीटर दूर वनपरिक्षेत्र जैतहरी के बीट पोंडी के कक्ष क्रमांक आरएफ २५३ गोडपसरी लहसुना जंगल में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि भालू द्वारा डेरा डाले गडेरियों के काफिले पर हमला कर तीनों को मौत की नींद सुला दी। वहीं दर्जनभर बकरियों के बच्चों को भी मार डाला। जिसकी जांच में बुधवार की शाम घटना स्थल पर मृत बकरियों के बच्चों के अंतिम संस्कार के दौरान भालूओं के जत्थे ने पुन: वहां अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे वनरक्षकों व सुरक्षा श्रमिकों को दौड़ाकर हमला करने का प्रयास किया। भालू व उसके बड़े खाई से आना बताया जाता है। इसी बीच खाई से एक अन्य बच्चे की आवाज आने पर मादा भालू व एक बड़ा शवक खाई की ओर वापस लौट गया। वनरक्षक तरूण सिंह मसराम, बिहारीलाल रजक एवं संतीश बैगा के साथ सुरक्षा श्रमिकों ने भी अपनी जान बचने पर राहत महसूस की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...