https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

तेंदुआ ने किया गाय का शिकार, पशु पालकों में बनी दहशत



अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बीट ग्राम दैखल पश्चिम अंतर्गत ग्राम पसला के राजस्व क्षेत्र में बुधवार 1 अगस्त की शाम तेंदुआ ने एक गाय का शिकार किया। जहां पशु पालक हरिश्चंद्र पिता गोरेलाल पटेल ने गाय के विक्षप्त शव को देखकर घटना की जानकारी वनविभाग को दी। घटना की सूचना पर वनविभाग कर्मचारी, पशु चिकित्सक, गांव के सरपंच रोहित सिंह, तथा वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल ने स्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल के पास रेत पर तेंदुआ के पंजों के निशान पाए गए। पशु चिकित्सक ने शव का पंचनामा तैयार किया। वनविभाग आगे की कार्रवाई कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...