https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

म.प्र. शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा तीन सूत्री ज्ञापन



अनूपपुर। म.प्र. शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर के संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षकीय समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु 1 अगस्त को अभी नहीं तो कभी नही नारे के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान तीन सूत्री मांगो का ज्ञापन जिसमें योग्यताधारी सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता को वरिष्ठ वेतनमान के अनुरूप पद नाम दिए जाने, अध्यापक संवर्ग का संविलियन एक विभाग एक कैडर के रूप में संशोधित किए जाने, एम शिक्षा मित्र, ई-अटेंडेंस मध्यप्रदेश के सभी विभागों में एक साथ लागू किए जाने संबंधी मांग पत्र जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे में ज्ञापन सौपते हुए शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा म.प्र. शिक्षक संघ को उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिए। ज्ञापन सौंपते समय जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र प्रसाद पटेल,सचिव रामकुमार राठौर, कोषाध्यक्ष संजय  निगम, उपाध्यक्ष अमृत लाल मौर्य, सहसचिव उम्मेद सिंह राठौर, सी.आर.रविदास, शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, सचिव राजभान मिश्रा, संभागीय उपाध्यक्ष म.प्र. शिक्षक संघ राकेश बाधवा, कोषाध्यक्ष आर.बी. पयासी अनूपपुर तहसील अध्यक्ष प्यारेलाल साहू, जैतहरी विनोद कुमार शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार पांडेय, उमाशंकर जायसवाल, मनोज सोनी, अनूपपुर सामान्य इकाई अध्यक्ष वृंदावन पटेल, जवाहर लाल कोठी, राम सुशील वैश्य, बृजभूषण शुक्ला, संतोष मरावी सहित भारी संख्या में शिक्षक समुदाय उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...