https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

संभागायुक्त ने पैडी ट्रांसप्लांटर के प्रदर्शन का किया अवलोकन



अनूपपुर। उन्नत एवं आधुनिक तकनीकों के उपयोग के माध्यम से कृषि उत्पादन को बढ़ाकर कृषकों की आय को दोगुना करने के लिए शासन प्रतिबद्घ है। इसी क्रम में अनूपपुर के कृषकों को पैडी ट्रांसप्लांटर (धान के रोपण के लिए) के माध्यम से धान के रोपण की प्रक्रिया का अनूपपुर के ग्राम सकोला में भौतिक प्रदर्शन कर अवगत कराया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषकों समेत संभागायुक्त जे के जैन कलेक्टर अनुग्रह पी ने इस प्रक्रिया के भौतिक प्रदर्शन का अवलोकन किया। उपसंलाक कृषि एन.डी.गुप्ता ने बताया कि पैडी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से ०१ से सवा घंटे में ०१ एकड़ क्षेत्र में धान का रोपण किया जा सकता है।
पैडी ट्रांसप्लांटर से धान का रोपण है आसान
उपसंचालक कृषि एन.डी.गुप्ता ने बताया कि पैडी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से धान का रोपण अत्यंत ही सरल एवं सहन है। इसके माध्यम से एक से सवा घंटें में एक एक$ड खेत में धान का रोपण किया जा सकता है। प्रथम चरण में पॉलीथीन की लगभग ३ फुट चौडी और १० फीट लम्बी शीट बिछाएॅ (आवश्यकतानुसार बडी शीट ली जा सकती है) इस शीट में लगभग एक इंच मोटी मिट्टी एवं गोबर की मिश्रित लेयर तैयार कर उसमें धान के बीजों का रोपण करें एवं आवश्यकतानुसार पानी दें। आपने बताया लगभग १५ दिनों में जब धान के पौधे लगभग ६ से ७ इंच लम्बाई के हो जाएं तब नर्सरी में तैयार पौधों का उपयोग पैडी ट्रांसप्लांटर  के माध्यम से रोपण के लिए किया जा सकता है। आपने बताया तैयार पौधों की ज$डे जु$ड जाती है एवं एक सम्पूर्ण लेयर में धान के पौधे प्राप्त हो जाते है। इन पौधों की एक जुट लेयर की ९ इंच चौडाई में काटकर पैडी ट्रंासप्लांटर के माध्यम से रोपण किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

गहरे पानी से एसडीईआरएफ ने शव को निकाला  अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय ...