https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 अगस्त 2018

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एप्प के माध्यम से दे आवश्यक फीडबैक - डॉ सलोनी सिडाना



अनूपपुर को स्वच्छता के शिखर में ले जाने के लिए दें आवश्यक सुझाव एवं निभाएं अपनी जिम्मेदारी
अनूपपुर। किसी समस्या के निवारण के लिए परिस्थियों में सुधार के लिए वास्तविकता की जानकारी एवं सुझाव आवश्यक हैं। अनूपपुर को स्वच्छता की राह में आगे ले जाकर शिखर तक पहुॅचाने के लिए आवश्यक है कि सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारियॉ निभाएॅ। सुझाव दें, वस्तुस्थिति से अवगत कराएॅ एवं स्थितियों के सुधार में अपनी जरूरी भागीदारी को निभाएॅ। इस एप्प को डानउलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जा कर २०१८ खोजे। एप्प को इंस्टाल कर सुविधानुसार भाषा का चयन करें। इसके पश्चात् प्रदेश (मध्यप्रदेश) एवं जिले (अनूपपुर) का चयन करें। उपरोक्त चयन के पश्चात् पूॅछे गए प्रश्नों का जवाब देकर अनूपपुर की स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में समस्त अधिकारियों को स्वछता एप्प के माध्यम से आवश्यक फीडबैक देने के लिए कहा। डॉ सिडाना ने कहा समस्त अधिकारीे इस मुहिम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। सभी अकिारियों ने भरोसा दिलाया कि वे पूरे मनोयोग से प्रयास करेगे एवं इस अभियान को सफल बनाकर मूर्त रूप देने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुलिया में बही कार, पूरा परिवार था अंदर, पत्नी का शव बरामद

 कलेक्टर ने शैक्षिक संस्थानो मैं 2 दिन का अवकाश किया घोषित  अनूपपुर। जिले में भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रीवा-अमरकंटक...