https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 अगस्त 2018

ओडीएफ गांव का सपना साकार कर समाज में लाए परिवर्तन - कलेक्टर

अनूपपुर। स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत स्वच्छ अनूपपुर सुगढ अनूपपुर के तहत सम्पूर्ण स्वच्छता स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्टर अनुग्रह पी ने समय सीमा बैठक में निर्देश दिये है। कलेक्टर ने सभी जिला कार्यालय प्रमुखों को कार्यालयीन शौचालयों एवं कार्यलयीन स्वच्छता की सघन मॉनिटरिंग सुनिश्ििचत करने को कहा है। सभी जिलाधिकारियों को स्वच्छता के लिए आधारित ग्राम पंचायतों में खुले में शौच के कार्यो के लिए मार्निग फॉलोअप करने तथा अभियान की गतिविधि में सक्रिय भूमिका अदा करने की बात कही है। आपने कहा है कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों कलेक्टर ने नगर पालिका के बेहतर कार्य करने वाले सफाई कामगार को सार्वजनिक मंच में सम्मानित किये जाने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा गांव-गांव खुले में शौच से मुक्त कराने का अभियान उतना ही कठिन है जितना राजा राममोहन राय ने सतीप्रथा को समाप्त कराने की मुहिम का संचालन किया और सफलता मिली यह कुप्रथा समाप्त हो गई। आपने कहा स्वच्छता में सहयोगी प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका से इस कुप्रथा को समाप्त करने की होनी चाहिये। ताकि खुले में शौच मुक्त गांव की परिकल्पना साकार रूप में परिलक्षित हो सकें।
लंबित अधोसंरचना कार्यो को त्वरित गति देने निर्देश
कलेक्टर ने जिला न्यायालय जिला चिकिसालय ओव्हर ब्रिज,आजीविका भवन आदि के कार्यो में त्वरित गति लाने के उद्ेश्य से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल के निर्देश दिये है। आपने कहा है कि अधोसंरचना के निर्माण हेतु राशि आंवटन का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो यह सभी संबधित जन सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...