https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 अगस्त 2018

लापता सांसद का मिला पता जबलपुर-सांतरागाछी के ठहराव के लिये रेल राज्यमंत्री को सौपा पत्र



छग नेता प्रतिपक्ष के पत्र के बाद टूटी सांसद की नींद
अनूपपुर। पूर्व में घोषित जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर ट्रेन लम्बे के इंतजार के बाद पटरी पर 1 अगस्त को आई जिसे चलने से पहले विवादास्पद बना दिया गया। ट्रेन की घोषित समय सारणी में इस ट्रेन का अनूपपुर जंक्शन पर ठहराव दिया गया था। लेकिन हाल के दिनों में जबलपुर से सांतरागाछी के लिए ट्रेन प्रारंभ की गई तो अनूपपुर का ठहराव समाप्त कर शहडोल में कर दिया गया। जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष नेता टीएस सिंह देव ने तत्काल रेल मंत्री को पत्र लिखकर नाराजगी जताते हुए ट्रेन का स्टॉपेज अनूपपुर किए जाने तथा मांग जल्द पूरी नहीं होने पर रेल रोकने की चेतावनी दी थी। यहीं नहीं इसके बाद मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से कांग्रेस नेताओ ने पत्र लिखा कर अपना विरोध रेल मंत्री के पास दर्ज कराया। अब शहडोल संसदीय क्षेत्र के लापता सांसद ज्ञान सिंह की नींद खुली तो उन्होने अपने सिपहसलाहकारो के साथ दिल्ली कूच कर अपने ही गृह जिला मुख्यालय उमरिया के साथ हमसफर के ठहराव के लिये अनूपपुर का नाम नहीं होने पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिलकर ठहराव के लिये कड़ी आपत्ति जाहिर की पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता के अनुसार आपत्ति कितनी असर करारक होगी यह तो समय बतायेगा। श्री गुप्ता के अनुसार हमसफर एक्सप्रेस के अनूपपुर एवं उमरिया में ठहराव को लेकर जोरदार वकालत की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष नेता टीएस सिंह देव के दोहराया और कहां कि अनूपपुर जंक्शन जिला मुख्यालय है। जहां से छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया, बैकुंठपुर, सूरजपुर, रामानुजगंज, सरगुजा, बलरामपुर तथा जसपुर जिलो के लिए अनूपपुर जंक्शन ही कनेक्टिंग स्टेशन है। जिन्हें जबलपुर एवं सांतरागाछी यात्रा के लिए अनूपपुर जंक्शन से ही ट्रेन उपलब्ध होती है। रेलवे ने पूर्व में अनूपपुर जंक्शन घोषित किया था, लेकिन अन्य कारणों से स्टॉपेज समाप्त कर दिया जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि उमरिया रेलवे स्टेशन जिला मुख्यालय का प्रमुख स्टेशन है नेशनल पार्क बांधवगढ़ जाने के लिए उमरिया स्टेशन पर ही उतरना पड़ता है जिसके लिए उमरिया में भी स्टॉपेज देना अति आवश्यक है। रेलवे सूत्रों के अनुसार रेल मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। 

1 टिप्पणी:

  1. Santragachi jabalpur humsafar express ka ANUPPUR JN me stoppage hone se AMARKANTAK Ambikapur Mainpat chirimiri areas me tourism badhega aur is train ki occupancy bhi badhegi


    जवाब देंहटाएं

15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा

पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था    अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया नि...