https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 अगस्त 2018

जरही में 20 लाख की पीसीसी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट



अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत जरही में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत बनाई गई हरिजन बस्ती विकास मद से 20 लाख की लागत से पीसीसी सड़क प्राथमिक विद्यालय भीठी टोला तक बनाया जाना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा अधूरी सड़क बनाकर छोड दी गई। वहीं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराए जाने के कारण आज दिनांक तक पीसीसी सड़क अधूरी पड़ी हुई है। वहीं ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुसार कार्य न करते हुए घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया जिसके बाद आधी बनी सड़क भी उखडने लगी है।
नही कराया गया नाली निर्माण
पीसीसी सड़क निर्माण के दौरान नाली निर्माण नही कराए जाने के कारण घरो से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी नही होने तथा बरसात व गंदे पानी सड़क में बहता रहता है। जिसके कारण पूरा मार्ग कीचड युक्त हो गया है। जिससे परेशान होकर ग्रामीणो ने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव से कई बार शिकायत करते हुए गुणवत्तायुक्त कार्य कराए जाने की बात कहे जाने के बाद भी गुणवत्ता का कोई ध्यान नही दिया गया।
13 वें वित आयोग का पैसा हुआ गायब
ग्रामीणों के अनुसार 13 वें वित विकास आयोग का पैसा पंचायत में तो आया था, किन्तु सरपंच एवं सचिव ने उपरोक्त 13 वें वित विकास का पैसा आमजन के विकास में न र्खच कर मात्र कागजी खाना पूर्ति कर गायब कर दिया गया। इस संबंध में ग्राम पंचायत जरही के सरपंच एवं सचिव के खिलाफ ग्रामीण द्वारा कलेक्टर एवं जिला पंचायत को लिखित शिकायत भी की थी। लेकिन अब तक इस ओर किसी तरह की कार्यवाही नही हो सकी। वही पूछने पर 13 वें वित आयोग का पैसा नही आने की के साथ ही सचिव द्वारा ग्रामीणों को धमकाएं जाने का भी मामला सामने आया है।
इनका कहना है
अभी मै शौचालय निर्माण कार्य में व्यस्त हॅ, शौचालय बनने के बाद मार्ग का काम किया जाएगा।
गुलाब साकेत, सचिव ग्राम पंचायत जरही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...