युवामो मण्डल
की घोषणा पर भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ लगे नारे
अनूपपुर। शनिवार को भाजपा
युवा मोर्चा मण्डल की घोषणा होने के बाद उठा विवाद अब तूल पकडने लगा है। शनिवार को
देर रात्रि कोतमा नगर मे युवा मोर्चा के लोगों ने जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य,सुनील गौतम के
विरुद्ध सडक पर प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के नारे लगाए। तो दूसरी ओर अनूपपुर नगर
मण्डल के नव नियुक्त महामंत्री कमलेश तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी
नाराजगी व्यक्त करते हुए पद लेने से साफ इंकार कर दिया। युवाओं मे जिलाध्यक्ष के
आचरण को लेकर गभीर नाराजगी है। विधानसभा चुनाव की तैयारी मे जुटी भाजपा की मुश्किलें कम नही हो रही।
शनिवार को
युवा मोर्चा मण्डल की टीम घोषणा के बाद कोतमा युवामोर्चा के लोगों ने भाजपा
जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य तथा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील गौतम पर पैनल में भेजे
गये नामों
मे छेडछाड करने,मनमाने
निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए नगर मे प्रदर्शन किया तथा मुर्दाबाद के नारे लगाए।
बतलाया गया है कि लंबे इंतजार के बाद आज दिनाँक 07 अप्रैल को युवामोर्चा मण्डल
अध्यक्ष कोतमा की घोषणा की गई तब नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपेश जैन के विरोध मे
युवामोर्चा कार्यकर्ताओ ने कोतमा गांधी चौक मे
जिलाध्यक्ष एवम मडल अध्यक्ष के विरोध मे प्रदर्शन किया। पूर्व मण्डल
अध्यक्ष अवनीष पाण्डेय ने बताया कि इससे पहले भी एक ऐसा व्यक्ति जिला अध्यक्ष
बनाया दिया गया जिसके साथ कोई युवा रहना पसंद भी नही करता। पाण्डेय ने बताया कि
नियुक्त अध्यक्ष का नाम तो था ही नही जिन तीन लोगों के नाम थे उनमें से किसी को भी
नही नियुक्त किया गया और जिनका नाम कही से कही तक नही था उसे मण्डल अध्यक्ष बनाया
दिया गया। यदि युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष नही बदला गया तो सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ
हम सभी कल शाम 5 बजे तक भाजपा युवामोर्चा से सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। जिले मे
पूर्व से ही गुटबाजी को बढावा देने,निष्क्रियता
के आरोप लगते रहे हैं। अनूपपुर नगर मण्डल महामंत्री कमलेश तिवारी ने आरोप लगाया कि
इस घोषणा से पहले न तो उनसे राय ली गयी न ही पूछा गया। उन्होंने फेसबुक मे ही पद
लेने से साफ इंकार कर दिया है।
इनका कहना है
पार्टी का
निर्णय सर्वोपरि है, संगठन
द्वारा सामूहिक राय उपंरात ही घोषणा की जाती है। कुछ युवाओ के द्वारा क्षणिक क्रोध
कर विरोध किया गया है।
आधाराम वैश्य,भाजपा
जिलाध्यक्ष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें