https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

ठेकेदार की लापरवाही से पुत्र की मौत पर न्याय पाने भटक रहे पिता



अनूपपुर कोतमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेउला में निवासी करने वाले कोदू लाल यादव ने कलेक्टर से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनका पुत्र संत राम यादव जो कि वन विभाग के ठेकेदार राम स्वरूप के यहां मजदूरी का कार्य करता था, जहां कार्य के दौरान वन भूमि में पत्थर को बारूद से तोडते समय मेरा पुत्र संतराम यादव को काफी चोट आई थी, जिससे संतराम की मौत हो गई, जिसके बाद २ अप्रैल २०१३ को कार्यालय वन विभाग समय अनुसार कार्यवाही नहीं हुई। वहीं कार्य के दौरान पुत्र की मौत के बाद अब तक ठेकेदार द्वारा राहत राशि प्रदान नही की गई है। जिस पर पिता कादू लाल उचित न्याय पाने वन मंडलाधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा है। लेकिन वन मंडलाधिकारी द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...