https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 8 अप्रैल 2018

रेलवे कांग्रेस ने सहायक मंडल अभियंता के साथ बैठक कर रखी समस्याएं

अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर द्वारा 7 अप्रैल को सहायक मंडल अभियंता शहडोल आदित्य कुमार त्रिपाठी के साथ अनौपचारिक बैठक की गई। बैठक में ट्रैकमेन की समस्या एवं  रेलवे कॉलोनी अनूपपुर, अमलाई, बुढार में मरम्मत और अन्य कार्य कराने की चर्चा हुई। जिसे जोनल वर्क से कराने का निर्णय लिया गया साथ ही शहडोल शाखा के नए भवन का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त महामंत्री रेलवे मजदूर कांग्रेस लक्ष्मण राम, शाखा सचिव अनूपपुर रामदास राठौर, शहडोल शाखा सचिव बाल कृष्ण बंगारी, शहडोल शाखा अध्यक्ष हरीश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सी.एन. सिंह अनूपपुर शाखा के सहायक सचिव मोहनराव, संग्राम शेट्टी संतोष पनगरे आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...