https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

२८०.४८ की लागत से निर्मित होगा पं.अटल बिहारी वाजपेयी भवन

प्रभारी मंत्री ने किया शिलान्यास
अनूपपुर। जिला मुख्यालय के निकट स्थित ग्राम पंचायत परसवार में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना वर्ष १८-१९ के तहत २८०.४८ लाख रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले पंडित अटलबिहारी वाजपेयी भवन का शिलान्यास जिले के प्रभारी मंत्री तथा मख्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम(स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा समाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण संजय सत्येन्द्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में एवं विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह व सरपंच ग्राम पंचायत परसवार मोले बैगा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। भवन का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा कराया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर अजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, आधाराम वैश्य, बृजेश गौतम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री आर.बी. रावत,सहायक यंत्री जी.के.मिश्रा, उपयंत्री आर.आर. शर्मा, ग्राम पंचायत सचिव अजय पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।  कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए प्रभारी मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने पोलिटेक्निक कॉलेज को जो$डने वाले एप्रोच रो$ड तथा पुलिया के  निर्माण की स्वीकृति डी.एम.एफ. मद से देने की घोषणा की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...